17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिली तो बच्चों ने लगाया जाम

प्रतिनिधि, सरैयाहाटबाबुडीह गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के छात्रों ने बुधवार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण बुधवार को हंसडीहा-देवघर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. छात्रवृत्ति की मांग पर अड़े थे। करीब एक घंटा जाम के बाद बीडीओ गौतम कुमार के काफी समझाने पर जाम को हटाया गया. मौके पर सरैयाहाट थाना पुलिस भी मौजूद […]

प्रतिनिधि, सरैयाहाटबाबुडीह गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के छात्रों ने बुधवार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण बुधवार को हंसडीहा-देवघर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. छात्रवृत्ति की मांग पर अड़े थे। करीब एक घंटा जाम के बाद बीडीओ गौतम कुमार के काफी समझाने पर जाम को हटाया गया. मौके पर सरैयाहाट थाना पुलिस भी मौजूद थे. जाम लगने से सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी. वहीं बीडीओ ने छात्रों के अभिभावकों से वार्ता की. उन्होंने शिक्षकों को यह निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति वितरण के पूर्व एक सूची प्रकाशित हो, जिससे की छुटे हुए बच्चे अपना दावा कर सके. विद्यालय की सचिव कर्णिका कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कुल 352 छात्र है , जिनमें से 152 का राशि आवंटित है, जिसे वितरण कर दिया गया है.–फोटो-भेजा गया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें