Advertisement
एरिया बोर्ड की बैठक में जीएम पीआर रंजन ने दिया निर्देश
दुमका : विद्युत विभाग के दुमका विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने 10 हजार रुपये से अधिक का विद्युत विपत्र बकाया रखने वाले तमाम उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन इसी महीने के अंत तक काट देने का निर्देश दिया है. महाप्रबंधक श्री रंजन ने समीक्षा बैठक में पाया कि पूरे क्षेत्र में 16270 ऐसे […]
दुमका : विद्युत विभाग के दुमका विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने 10 हजार रुपये से अधिक का विद्युत विपत्र बकाया रखने वाले तमाम उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन इसी महीने के अंत तक काट देने का निर्देश दिया है.
महाप्रबंधक श्री रंजन ने समीक्षा बैठक में पाया कि पूरे क्षेत्र में 16270 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका दस हजार रुपये से अधिक, लेकिन 50 हजार रुपये से कम बकाया है. वहीं 1354 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बकाया पचास हजार रुपये से अधिक है.
आवश्यकता पड़ने पर ऐसे बकायेदारों को किश्त की सुविधा देते हुए राशि वसूली के निर्देश दिये गये अन्यथा डिफाल्टरों का कनेक्शन अविलंब काट देने को कहा गया. वहीं उन्होंने ऐसे उपभोक्ता जिनके कनेक्शन बकाया की वजह से काटे जा चुके हैं, नीलामवाद दायर करने को कहा गया.
बैठक में उप महाप्रबंधक आरके प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पाकुड़ उमेश कुमार, जामताड़ा के जीपी चौधरी, दुमका के ठाकुर चौधरी, साहेबगंज के नाथन रजक, सहायक अभियंता स्टोर साकला हेंब्रम के अलावा फ्रेंचाइजी आरके भगत, अमित लाल, शिवनारायण , संजय पोद्दार, केशव कुमार, शैलेंद्र तिवारी, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement