Advertisement
वन विभाग ने मारुति वैन से जब्त किया दो मोर
दुमका : शहर के दुधानी स्थित एक बियर बार के पास से वन विभाग ने एक मारुति वैन से विलुप्त प्राय जाति के दो मोर को बरामद किया है. वन विभाग के पदाधिकारी ने दोनों मोर को अपने कब्जे में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार क ो गुप्त सूचना के आधार पर […]
दुमका : शहर के दुधानी स्थित एक बियर बार के पास से वन विभाग ने एक मारुति वैन से विलुप्त प्राय जाति के दो मोर को बरामद किया है. वन विभाग के पदाधिकारी ने दोनों मोर को अपने कब्जे में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार क ो गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने दुधानी के पास अवस्थित एक बियर बार के बाहर खड़े मारुति भान नंबर जेएच 15 ए 4444 की जांच की, तो सूचना सही पाई गयी और दोनों मोर को बरामद कर लिया गया. मारुति वान के मालिक पतपहाड़ी गांव का एक सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है.
शिक्षक ने अपना नाम जोन सोरेन बताया. उन्होंने बताया कि करीब नौ माह पूर्व पतपहाड़ी के जंगल से उन्होंने दो अंडा पाया था. इस अंडे को वे मुर्गी का अंडा समझ कर घर लेते आये थे. घर में पाली गयी मुर्गियां ही इन अंडों को सेजती रही. कुछ दिन बाद जब अंडे से चूजे निकले, तो वे मोर के चूजे थे. बाद में उसे घर में वे अपनी देखभाल में पालने लगे. श्री सोरेन ने कहा कि वे उसे कई बार इसे जंगल में छोड़ने भी गये, लेकिन दोनों मोर वापस उनके घर पहुंच जाया करते थे.
ऐसी स्थिति में घर के सदस्यों के साथ दोनों मोर भी रहने लगे. श्री सोरेन की माने तो शनिवार को वे दुधानी में रहने वाले एक परिचित के यहां पहुंचे थे, तो उनके साथ पत्नी-बच्चे के अलावा यह मोर भी था. बहरहाल वन विभाग के अधिकारी ने श्री सोरेन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement