प्रतिनिधि, मसलिया दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में इन दिनों खुलेआम अफीम की खेती हो रही है. अफीम की खेती करने वाले शख्स माफिया किस्म के हैं, जो राजनीतिक संरक्षण की आड़ में अफीम की खेती कर हर साल करते है लाखों की कमायी. टोंगरा थाना क्षेत्र के बोलियाजोड़ पंचायत के गोलपुर, बेलियाजोड़, मैसामुंगर, फुटबेडि़या, रंगमाला, खरना व आसनसोल आदि गांवों में अभी अफीम की खेती देखी जा सकती है. अफीम के पौधे पर सफेद रंग का फूल खिलता दिख रहा है. पिछले वर्ष टोंगरा थाना क्षेत्र के मैसामुंगर गांव में तत्कालीन थाना प्रभारी बलेश्वर राम ने अफीम की खेती को नष्ट किया था तथा उस खेत के मालिक पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. यह मामला आज भी न्यायालय में चल रहा है. बहरहाल इस साल जो अफीम की खेती कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई तो दूर जिन स्थानों पर अफीम की खेती हो रही है, उन गांवों में अब तक छापेमारी कर उसे नष्ट तक नहीं किया गया है.—————————–फोटो-6 डीएमके /मसलिया1,2 व 3 टोंगरा थाना से चंद किमी के फासले पर हो रही अफीम की खेती———————–
BREAKING NEWS
पेज-3// टॉप बॉक्स// टोंगरा के कई गांवों लहलहा रहा अफीम का पौधा
प्रतिनिधि, मसलिया दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में इन दिनों खुलेआम अफीम की खेती हो रही है. अफीम की खेती करने वाले शख्स माफिया किस्म के हैं, जो राजनीतिक संरक्षण की आड़ में अफीम की खेती कर हर साल करते है लाखों की कमायी. टोंगरा थाना क्षेत्र के बोलियाजोड़ पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement