Advertisement
झामुमो के स्थापना दिवस पर हुई रैली
दुमका : शिबू व हेमंत के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ता दुमका/रांची : झामुमो के स्थापना दिवस पर दुमका एसपी कालेज मैदान से रैली निकाली गयी. रैली को विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व नलिन सोरेन ने रवाना किया. मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुमरू भी मौजूद थे. पोखरा चौक तक रैली की अगुआई डॉ मुमरू […]
दुमका : शिबू व हेमंत के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ता
दुमका/रांची : झामुमो के स्थापना दिवस पर दुमका एसपी कालेज मैदान से रैली निकाली गयी. रैली को विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व नलिन सोरेन ने रवाना किया. मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुमरू भी मौजूद थे. पोखरा चौक तक रैली की अगुआई डॉ मुमरू व जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह करते रहे.
पोखरा चौकके पास पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रैली में शामिल कार्यकर्ताओं-समर्थकों का अभिनंदन किया. यहां श्री सोरेन ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रैली में शामिल हुए. रैली मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी मैदान पहुंची.
अपने ही सहयोगी पर भाजपा को विश्वास नहीं
भाजपा ने कहा था कि अच्छी सरकार देंगे, यह कैसी अच्छी सरकार है? किसानों की जमीन उद्योगपतियों को देने का प्रयास हो रहा है. महीना बीत गया, मंत्रिमंडल का विस्तार तक सरकार नहीं कर सकी. अपने ही सहयोगी पर भाजपा को विश्वास नहीं है, इसलिए विरोधियों के विधायक पर डोरे डाल रही है. संताल परगना कानून को केंद्र सरकार ने पहले खत्म करने का प्रयास किया था, अब भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर एसपीटी जैसे परंपरागत कानून पर हमला करने की कोशिश हो रही है.
डॉ अनिल मुमरू, महेशपुर विधायक
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का होगा विरोध
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू हुआ तो झारखंड में इसका विरोध होगा. संताल परगना कानून को अगर मोदी ने छेड़ा, तो इस क्षेत्र के लोग मोदी को नहीं छोड़ेंगे. भाजपा आदिवासियों-किसानों को उसकी जमीन से बेदखल करना चाहती है. हमें स्थानीयता के लिए मिलकर लड़ना होगा. स्थानीयता नीति के वगैर नियुक्ति पत्र बांट आदिवासियों-मूलवासियों के साथ इस सरकार ने छल किया है.
लोबिन हेंब्रम, पूर्व विधायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement