दुमका : ग्रामीण हंसडीहा मोड़ में पुलिस चौकी बनाने की भी मांग कर रहे थे. स्थानीय पुलिस के रवैये से आक्रोशित ग्रामीण अधिकारियों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे.
डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार श्रीवास्तव, ग्रामीण डीएसपी रामगहन उरांव, हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर राम सहाय तिग्गा तथा रामगढ़ बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह की मौजूदगी में थाना प्रभारी रामअवतार यादव पर कार्रवाई कर उन्हें रामगढ़ थाने से हटाने तथा मृतक की विधवा को नौकरी के लिए उपायुक्त से अनुशंसा करने सहित अन्य मांगों की लिखित स्वीकृति के बाद शाम साढे चार बजे ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.