रानीश्वर . पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रमुख पूनम मुर्मू की अध्यक्षता में प्रखंड के विकास भवन में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से प्रत्येक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य एक-एक स्कूल को गोद लेने का निर्णय लिया गया.
वहीं पठन-पाठन तथा अन्य गतिविधियों की प्रगति पर ध्यान देने की भी बातों पर भी विचार किया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉ श्याम सुंदर सामत को पंचायत के अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों को नियमित खोलने का निर्देश दिया.
वहीं रानीश्वर के बीटीएम का अन्यत्र नौकरी हो जाने से पद रिक्त हो गया है़ बीटीएम का प्रभार प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह को दिये जाने का निर्णय लिया गया़ जिसमें उपस्थित सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा ने बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किये जा कायार्ें के बारे में जानकारी दी़ बैठक में बीडीओ कौशल कुमार, सीओ प्रभाष चंद्र दास, सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा, थाना प्रभारी यदु साव, बीसीसीओ अशोक अग्रवाल, उपप्रमुख विनोद हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य मो नौशाद शेख, मीठु साहा, बासुकिनाथ साहा, विनोद टुडू आदि उपस्थित थे़