13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद खुला दलाही पीएचसी

मस्लिया. दलाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार दिन बाद गेट का ताला खोला जा सका. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा दलाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अंदर से बड़ा सा ताला जड़ दिया गया था. जिसकी सूचना कार्यरत एएनएम ने वरीय पदाधिकारियों को दी थी. ताला किसने लगाया था, यह खुलासा […]

मस्लिया. दलाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार दिन बाद गेट का ताला खोला जा सका. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा दलाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अंदर से बड़ा सा ताला जड़ दिया गया था. जिसकी सूचना कार्यरत एएनएम ने वरीय पदाधिकारियों को दी थी. ताला किसने लगाया था, यह खुलासा अब तक नहीं हो सका है. बहरहाल शुक्रवार से ताला खोल कर कामकाज शुरू कर दिया गया है. ——————वाहन चेकिंग से हड़कं पमसलिया. मसलिया थाना गेट के सामने शुक्र वार को बैरियर लगाक र दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन जांच हुई. एसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक 40 गाडि़यां की जांच की गयी. थाना प्रभारी राम चरित्र पाल ने बताया कि जांच के दौरान गाड़ी की डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात आदि की जांच की गयी. जांच में सभी गाडि़यां के कागजात सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया है.—————————-प्रेरकों को मिला मानदेयमसलिया. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कार्यरत 21 पंचायतों के 40 प्रेरकों में से 38 प्रेरकों का छह महीने तक का बकाया मानदेय भुगतान किया गया. लोक शिक्षा के ंद्र कोलारकोंदा व आमगाछी के एक-एक पुरुष प्रेरक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. इन प्रेरकों का कार्य में लापरवाही को देखते हुए प्रखंड साक्षरता समिति ने मानदेय पर रोक लगा दी है. वहीं प्रखंड के कुसुमघाटा व मसानजोर लोक शिक्षा केंद्र के एक-एक प्रेरक ों का पद रिक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें