दुमका : पोड़ैयाहाट के विधायक सह झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने दुमका जिला के उपायुक्त हर्ष मंगला को एक पत्र देकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा बेवसाइट पर जारी करायी गयी अंतिम मेधा सूची में कई गंभीर त्रुटियां व्याप्त रहने की शिकायत की है.
उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध करवायी गयी इन त्रुटियों के साक्ष्य को देते हुए यह आशंका जतायी है कि यदि पूरी सूची की गंभीरता से जांच करायी गयी, तो और भी त्रुटियां उजागर होंगी. श्री यादव ने डीसी से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी अंतिम मेधा सूची की फिर से जांच कराने और जांच पूरी होने तक नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित रखने का अनुरोध किया.