27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों की करतूत, जड़ दिया अंदर से बड़ा सा ताला/ दो दिनों से दलाही स्वास्थ्य केंद्र में ठप है कामकाज

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड मुख्यालय से दस किमी दूरी पर अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद दलाही में दो दिन से ताला लटका रहने के कारण कामकाज प्रभावित हो गया है. तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के बाबत सब डिपो भी बनाया गया था. यहां अनुबंध पर कार्यरत एएनएम मार्शिला सोरेन व पुष्पा कुमारी के अलावे झाडुदार श्रीनाथ राना […]

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड मुख्यालय से दस किमी दूरी पर अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद दलाही में दो दिन से ताला लटका रहने के कारण कामकाज प्रभावित हो गया है. तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के बाबत सब डिपो भी बनाया गया था. यहां अनुबंध पर कार्यरत एएनएम मार्शिला सोरेन व पुष्पा कुमारी के अलावे झाडुदार श्रीनाथ राना एवं रेवती चांद पदस्थापित है. रविवार को पल्स पोलियो का कार्य करने के बाद इस कंे द्र के कर्मचारी बाहर से ताला लगाकर घर चले गये थे. सोमवार की सुबह कर्मी जब दलाही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो देखा कि अस्पताल के गेट पर अंदर से किसी ने बड़ा सा ताला जड़ दिया था. ताला किसने लगाया इसकी जानकारी किसी भी कर्मचारी को नहीं थी. सुपरवाइजर सह एएनएम सुलेखा कुमारी ने रविवार की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा ताला लगा देने की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार बिराजी के अलावे विभाग के आलाधिक ारी को दिया. उन्होंने बताया कि मुख्य गेट में ताला लगे रहने के कारण बाहर में बैठकर केंद्र के अधिनस्थ पोलियो कर्मियों को दवा दी गयी है, ताकि पल्स पोलियो अभियान में बाधा न पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ सुरेश कु मार ने बताया कि दलाही स्वास्थ्य केंद्र में रविवार रात को ताला देने की सूचना मिला है. सरकारी कामकाज में बाधा डालने के लिए किसी ने ताला लगा दिया है. मसलिया थाना को भी इसकी सूचना देकर ऐसे लोगों को चिह्नित करने का अनुरोध किया गया है. बहरहाल मंगलवार को दूसरे दिन भी ताला लटका रहा.—————————–फोटो-20 डीएमके/मसलिया-1दलाही पीएचसी में लटका ताला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें