दलाही : समाज कल्याण मंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ लुईस मरांडी शनिवार को पश्चिम मसलिया पहुंची. इस क्रम में वे दुमका विधानसभा के मसलिया प्रखंड के रानीघाघर, बसमता, तेतरियाडंगाल, पिंडारी, मुर्गीमोड़ आदि गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हुईं. यहां के जनता व कार्यकर्ताओं ने माला इस क्रम में लोगों ने रानीघाघर को प्रखंड बनाने की मांग रखी, जबकि बसमत्ता की जनता व कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया उपस्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को दिखाया.
डॉक्टर व नर्स के इस केंद्र में नहीं पहुचने की भी शिकायत की. उन्होंने जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. पिंडारी में किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पिंडारी शिक्षक की कमी, बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए पावर सब स्टेशन का निर्माण, प्लस टू की पढ़ाई, सड़क मरम्मत आदि बातें रखी. मौके पर राजेंद्र सिंह, सुभाष दास, गौरी शंकर यादव, रवि झा, संतोष मिस्त्री, सुमित्रा देवी, वैजनाथ मिस्त्री विकास दास, अर्जुन सिंह, कौशिक दत्त आदि उपस्थित थे.