27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के दस पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रीता मुर्मू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रमुख को पद से हटाने के लिए काठीकुंड बीडीओ सीके दास को अविश्वास पत्र सौंपा है. कालाझर पंचायत के पंसस साजेश मरांडी ने झिकरा पंसस लालमोहन राय, बड़तल्ला पंसस सोम हांसदा, बिछियापहाड़ी पंसस सुमी हांसदा, पिपर पंसस रविलाल […]

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के दस पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रीता मुर्मू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रमुख को पद से हटाने के लिए काठीकुंड बीडीओ सीके दास को अविश्वास पत्र सौंपा है. कालाझर पंचायत के पंसस साजेश मरांडी ने झिकरा पंसस लालमोहन राय, बड़तल्ला पंसस सोम हांसदा, बिछियापहाड़ी पंसस सुमी हांसदा, पिपर पंसस रविलाल मरांडी, तेलियाचक पंचायत की पंसस सुबंती देवी, आस्ताजोड़ा पंचायत समिति सदस्य मीना हेंब्रम, कदमा पंसस कोमोली, आसनपहाड़ी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य बाहा सोेरेन व धावाडंगाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह उपप्रमुख सामुएल मुर्मू के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव सौंपते हुए प्रमुख को पद से हटाने की मांग की है. प्रमुख पर 13वें वित्त आयोग की योजना राशि का असमान ढंग से वितरण करने का आरोप लगाया गया है. कहा गया कि पंचायत समिति की आयोजित होने वाली बैठक में किसी प्रकार की चर्चा नहीं की जाती. बैठक कर बिना किसी निर्णय के पंसस के हस्ताक्षर ले लिये जाते है. प्रमुख पर बिना किसी राय मसवरे के एकाधिकार का प्रयोग करने का आरोप लगाया. कालाझर पंचायत के पंसस ने बताया कि सदस्यों को मालूम ही नहीं होता पर पंसस मद की राशि से योजना संचालित होती है. बताया कि प्रमुख के मनमाने रवैये के खिलाफ सभी सदस्यों में काफी पहले से नाराजगी बनी हुई थी. इधर इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा सौंपा गया है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारी को दी जाायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें