Advertisement
पथ प्रदर्शक है स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा : डॉ लुईस
दुमका : उपराजधानी दुमका में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गई. युवा दिवस के रूप में इस समारोह को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक संस्थाओ द्वारा मनाया गया. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कि या […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गई. युवा दिवस के रूप में इस समारोह को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक संस्थाओ द्वारा मनाया गया.
कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कि या और उनके संदेशों पर चलकर राष्ट्र के उत्थान सुनिश्चित कराने की बात कही. इस अवसर पर श्री रामकृष्ण आश्रम दुधानी द्वारा स्वामी विश्वरुप महाराज की अध्यक्षता में झांकी निकाली गयी और माल्यार्पण किया गया.
मौके पर सदर अस्पताल व एसडीएसी दुधानी स्थित अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरित किया गया. द्वितीय सत्र में श्रीरामकृष्ण आश्रम परिसर में गीत-संगीत के साथ व्याख्यानमाला की शुरुआत की गयी, जिसमें महेश्वर प्रसाद तिवारी, राजकुमार हिम्मतसिंहका, दिवाकर महतो, वामा प्रसाद यादव, स्वामी अमरेशानंद, विद्यानंद, अरण्यानंद, स्वामी अनंतानंद, गीता तिवारी, सुष्मिता बोस आदि ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युग पुरुष बताया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और उनकी प्रेरणा हम सबों के लिए पथ प्रदर्शक ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement