दुमका. झारखंड राज्य पेंशनर समाज की एक बैठक शनिवार को लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सेवानिवृत्त पेंशनरों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किये जाने पर दु:ख प्रकट किया. श्री ठाकुर ने कहा कि कोषागार पदाधिकारी एवं उपायुक्त द्वारा लगभग आठ महीने से टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है.
प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर अपर समाहर्ता से मिल कर समस्या से अवगत करा चुकी है, फिर भी किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है. लिहाजा वे आंदोलनात्मक रणनीति बनायेंगे. 20 जनवरी तक इस ओर किसी प्रकार का पहल नहीं किये जाने पर ट्रेजरी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर सचिव कृत्यानंद सिंह के अलावे बड़ी संख्या में पेंशनर मौजूद थे.