बासुकिनाथ : ठंड को देखते हुए मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बासुकिनाथ मंदिर में धरणार्थियों एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. मंदिर संस्कार मंडप सहित मंदिर के आसपास घूम-घूम कर ठिठुरते हुए तकरीबन दो दर्जन गरीब असहायों के बीच कंबल बांटा.
वहीं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने प्रखंड क्षेत्र के सहारा, हरिपुर, रायकिनारी, तालझारी आदि जगहों पर ठंड से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की. मौके पर अंचल निरीक्षक उज्ज्वल गौरांय, रवींद्र मोदी सहित मंदिर कर्मी उपस्थित थे.