प्रतिनिधि, रामगढ़पंचायत दिवस में कांजो पंचायत भवन गुरुवार को बंद पाया गया. दर्जनों की संख्या में असहाय बूढ़े कंबल लेने पंचायत भवन में सुबह से बैठे रहे, लेकिन संध्या 3 बजे तक न तो काई प्रेरक और न ही पंचायत सेवक पहुंचे. रोमडीह, चितबेसरा, मधुवन, कांजो, सिमरा के ग्रामीण जगदेव कुंवर, मंगू कुंवर, पार्वती मोसोमास, गादो दास ने बताया कि पंचायत सेवक रामलाल मंडल विगत 7 दिनों से पंचायत भवन का चक्कर लगवा रहे हैं, लेकिन खुद गायब रहते हैं. मामले में बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने पंचायत सेवक पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. ………………….फोटो:8 डीएमके रामगढ़बंद पंचायत भवन, बैठे ग्रामीण……………………..रेलवे पटरी चोरी, मामला दर्जरामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग के अमरपुर रेलवे क्रॉसिंग में अज्ञात चोरों द्वारा दर्जनों लोहे की पटरी चोरी कर ली गयी. कंपनी के मुंशी शशि भूषण दर्वे ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो माह पहले अमरपुर से ही 45 रेलवे पटरी की चोरी हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने बंगाल से 45 पटरी बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी. …………………..बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण रामगढ़. रामगढ़ बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुरुवार को पथरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नगड़ापहाड़ी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री प्रसाद ने विद्यालय को बंद पाकर आग-बबूला हो गये और शिक्षकों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही.
BREAKING NEWS
बंद मिला पंचायत सचिवालय
प्रतिनिधि, रामगढ़पंचायत दिवस में कांजो पंचायत भवन गुरुवार को बंद पाया गया. दर्जनों की संख्या में असहाय बूढ़े कंबल लेने पंचायत भवन में सुबह से बैठे रहे, लेकिन संध्या 3 बजे तक न तो काई प्रेरक और न ही पंचायत सेवक पहुंचे. रोमडीह, चितबेसरा, मधुवन, कांजो, सिमरा के ग्रामीण जगदेव कुंवर, मंगू कुंवर, पार्वती मोसोमास, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement