Advertisement
कोर बैकिंग से जुड़ेंगे डाक घर, एटीएम भी जल्द
दुमका : विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों की तरह डाक विभाग भी एटीएम सेवा चालू करने जा रहा है. दुमका और देवघर के प्रधान डाक घर में शीघ्र ही एटीएम की सेवायें चालू हो जायेंगी और लोग डाक बचत के अपने खाते से निकासी एटीएम से ही 24 घंटे कर पायेंगे. सोमवार को दुमका पहुंचे […]
दुमका : विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों की तरह डाक विभाग भी एटीएम सेवा चालू करने जा रहा है. दुमका और देवघर के प्रधान डाक घर में शीघ्र ही एटीएम की सेवायें चालू हो जायेंगी और लोग डाक बचत के अपने खाते से निकासी एटीएम से ही 24 घंटे कर पायेंगे.
सोमवार को दुमका पहुंचे निदेशक डाक सेवायें शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है.
मार्च महीने तक देवघर व दुमका के प्रधान डाक घर के अलावा सभी जिला मुख्यालयों के मुख्य डाक घर में एटीएम लग जायेगा. बाद में शाखा डाक घरों के जरिये भी एटीएम सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 13 में से 6 प्रधान डाक घर कोर बैंकिंग से जोड़े जा चुके हैं. जल्द ही अन्य स्थानों को भी कोर बैकिंग से सुविधा से जोड़ दिया जायेगा. जनवरी तक उन्होंने संताल परगना के प्रधान व मुख्य डाक घरों को कोर बैंकिग से जोड़ लिए जाने की उम्मीद जतायी.
उन्होंने संताल परगना में गत माह 161 करोड़ के डाक बीमा व ग्रामीण डाक बीमा के कारोबार पर प्रसन्नता जतायी. कहा कि स्पीड पोस्ट जैसी सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि डाक सेवायें त्वरित मिले, इसपर विभाग लगातार काम कर रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधीक्षक सत्यकाम भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement