दुमका : विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आते ही भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों द्वारा बधाइयों का भी तांता लगा रहा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉ लुइस को उनके शानदार जीत पर बधाई दी. बधाई देने वालों में नगर अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार, जिला संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, प्रदेश सह मंत्री गुंजन मरांडी, नगर सह मंत्री विश्वजीत सिंह, लखीराम मंडल, अश्वनी कुमार आदि थे.
राजनीतिक अराजकता से मिलेगी मुक्ति : भामस 14 वर्षों से खंडित जनादेश का दंश झेल रही झारखंड अब उबर चुकी है. यह बातें भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि खिचड़ी सरकार से लोग परेशान हो चुके थे. इस सरकार में भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर थी. जिससे लोगों में इस जनादेश से राहत की सांस आयी है. सूबे में 2014 का विधानसभा का जनादेश स्वागत योग्य है, पूर्ण बहुमत की सरकार से अब पूर्ण विकास होगा.
स्कमूस्टा ने भी दी बधाई दुमका . भाजपा नेत्री डॉ लुइस मरांडी के दुमका विधानसभा से विजयी होने पर स्कमूस्टा अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर एवं महासचिव डॉ स्वतंत्र सिंह ने बधाई दी है. डॉ मरांडी इसी विश्वविद्यालय में चुनाव से पहले कार्यरत रही हैं. यही वजह है कि शिक्षकों को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं. कॉलेज शिक्षकों में उनकी जीत को लेकर हर्ष का माहौल है.