प्रतिनिधि , शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड के मतदाताओं ने बेखौफ होकर शांतिपूर्ण ढंग से 77़ 86 प्रतिशत मतदान किया. मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 16.88 प्रतिशत ज्यादा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के बाद मतदान कर्मी व इवीएम मशीन के साथ कलस्टरों में पैदल लाया गया. दलदली कलस्टर से 5 बूथों के मतदान कर्मियों व इवीएम मशीन को हेलीकॉप्टर द्वारा दुमका भेजा गया. विभिन्न कलस्टरों में शनिवार की रात को इवीएम व मतदान कर्मियों को रखा गया. जहां से दुमका रवाना किया गया. थाना प्रभारी एसके सुमन ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान के बाद मतदान कर्मियों को राजबांध, सारसाजोल, मलुटी, बेनागडि़या, चंदनगडि़या, पिनरगडि़या, सरसडंगाल तथा सिमानीजोर कलस्टरों में शनिवार की रात को रखा गया. जिसे पुलिस सुरक्षा में रविवार को दुमका भेजा गया…………………………………….चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांगप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड में कड़ाके की ठंड व शीत लहरी चलने से ग्रामीणों ने प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है. आजसू के केंद्रीय सचिव रामरंजन ने प्रखंड के पत्ताबाड़ी , बरमसिया, कुशपहाड़ी, ढाका, मोहुलपहाड़ी, शिकारीपाड़ा, सारसडंगाल, पिनरगडि़या, मलूटी, बेनागडि़या में अलाव जलाने की व्यवस्था की मांग प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
रातभर कलस्टर में रहे उग्रवाद प्रभावित इलाके में मतदानकर्मी
प्रतिनिधि , शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड के मतदाताओं ने बेखौफ होकर शांतिपूर्ण ढंग से 77़ 86 प्रतिशत मतदान किया. मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 16.88 प्रतिशत ज्यादा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के बाद मतदान कर्मी व इवीएम मशीन के साथ कलस्टरों में पैदल लाया गया. दलदली कलस्टर से 5 बूथों के मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement