– उग्रवाद प्रभावित इलाकों के 96 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना अन्य बूथों के लिए आज रवाना होंगे मतदानकर्मी- डीसी हर्ष मंगला एवं एसपी अनूप टी मैथ्यू की मौजूदगी में उपलब्ध करायी गयी मतदान सामग्री———————संवाददाता, दुमकादुमका जिले में 20 दिसंबर को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान को लेकर 96 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों के दल को एक दिन पूर्व ही रवाना कर दिया गया. ये सभी मतदान केंद्र उग्रवाद प्रभावित इलाके में हैं. दूरी तथा सुरक्षा की दृष्टि से मतदानकर्मियों को इवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री के साथ एक दिन पूर्व ही गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. इधर शिकारीपाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के लिए दस मतदानकर्मियों एवं एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया. इन मतदानकर्मियों ने भी एसपी कॉलेज से मतदान सामग्री तथा पॉलिटेक्निक से इवीएम प्राप्त किया और फिर उन्हें चौपहिया वाहन से एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से हेलीकॉप्टर से उन्हें संबंधित सेक्टर में पहुंचाया गया. जिन मतदानकर्मियों को हेलीकाप्टर से भेजा गया, उनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट गोपाल दास, मो जहरुद्दीन, किशोर मुर्मू, सुरेश पंडित, डॉ रमेश मिश्रा, उदय कुमार गोराय, अखिलेश्वर राम, मो अफताब आलम, धनंजय मिश्रा, विश्वनाथ मुर्मू शामिल थे.—————-फोटो18-डीएमके-1/2/3/4—————–हेलीकाप्टर से चुनाव कार्य के लिए प्रस्थान करते मतदानकर्मी.——————
BREAKING NEWS
पेज-1// हैलीकाप्टर से रवाना हुए मतदानकर्मी
– उग्रवाद प्रभावित इलाकों के 96 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना अन्य बूथों के लिए आज रवाना होंगे मतदानकर्मी- डीसी हर्ष मंगला एवं एसपी अनूप टी मैथ्यू की मौजूदगी में उपलब्ध करायी गयी मतदान सामग्री———————संवाददाता, दुमकादुमका जिले में 20 दिसंबर को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान को लेकर 96 मतदान केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement