Advertisement
बूथों पर नहीं दिखेंगे लाठीधारी
दुमका : दुमका जिले में इस बार के चुनाव में पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. लोकसभा चुनाव 2014 और उससे पहले 2009 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हुई नक्सल घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. पांच सौ से अधिक मतदान […]
दुमका : दुमका जिले में इस बार के चुनाव में पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. लोकसभा चुनाव 2014 और उससे पहले 2009 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हुई नक्सल घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. पांच सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की जा रही है.
पहली बार दुमका में चुनाव के दौरान किसी भी सामान्य बूथ पर भी लाठी धारी या चौकीदारों की तैनाती नहीं रहेगी. हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बल ही तैनात रहेंगे. खास कर ऐसे जवानों को तैनात किया जायेगा, जो नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जाने वाले ऑपरेशन में दक्ष हैं. जिले के उपायुक्त हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी. एसपी श्री मैथ्यू ने बताया कि दुमका जिला ने चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जितने पुलिस बल की मांग की थी, जिले कहीं अधिक सुरक्षा बल उपलब्ध करा दिये गये हैं. आवश्यकता पड़ने पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्टिंग कर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement