दुमका कोर्ट : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंघनी निवासी युसूफ अंसारी को पिस्तौल का भय दिखाकर लूटने के मामले में गोड्डा जिले के देवटाड़ थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी हरेश अंसारी को हंसडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार जेल भेज दिया. पुलिस को अब उसके अन्य सहयोगियों की तलाश है.
युसूफ अंसारी मोटरसाइकिल से पश्चिम बंगाल के हयात नगर से मवेशी बेचकर रामगढ़ होते हुए हटिया आ रहा था. छोटी रणबहियार के आगे गड़मागा गांव के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात व्यक्ति यों ने पीछे से आकर उसे रोका था तथा पिस्तौल का भय दिखाकर 55000 रूपये लूट लिया था.
घटना को लेकर युसूफ अंसारी ने रामगढ़ थाने में कांड संख्या 36/13 में भादवि की धारा 395 के तहत 11 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मिली जानकारी के मुताबिक हरेश अंसारी गोड्डा जिले में भी लूटकांड के एक मामले में भी अभियुक्त है.