14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में सुविधाएं नदारत, बी टेक छात्रों में रोष

प्रतिनिधि, दुमकाराजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के बी टेक सत्र 2014-18 के छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा व नारेबाजी की. बी टेक के छात्र विवेक कुमार ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई व अन्य सुविधाओं के नाम पर सभी छात्रों से बड़ी राशि वसूली गयी लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ […]

प्रतिनिधि, दुमकाराजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के बी टेक सत्र 2014-18 के छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा व नारेबाजी की. बी टेक के छात्र विवेक कुमार ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई व अन्य सुविधाओं के नाम पर सभी छात्रों से बड़ी राशि वसूली गयी लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. नामाकंन के समय कॉलेज प्रशासन ने अपने प्रोस्पेक्टस में खेल, शिक्षक, प्लेसमेंट, हॉस्टल की सुरक्षा व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हुए इसे विस्तृत रूप से दर्शाया था. मगर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. कॉलेज में लाइब्रेरी तो है मगर पुस्तकें नहीं. बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है. लड़कियों के लिए हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था तक नहीं की गई है. छात्रों ने बताया कि आवेदन देकर प्रबंधन से उनलोगों ने गुहार लगायी, पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी सारी सुविधा व मांगों पर उचित पहल नहीं किया जायेगा, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे. इस दौरान छात्र सनोई कुमार, शशि कुमार, रिहान राय, सूरज कुमार, साकेत कुमार, विक्रांत भारती, अभिषेक कुमार, मो अफरोज, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, रवि रंजन,संदीप कुमार एवं अन्य छात्र मौजूद थे………………………….फोटो19 डीएमके: 2अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन करते बीटेक के छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें