21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::: निर्माणधीन तालाब में किसान कर रहे खेती

रामगढ़ . प्रखंड के कांजो पंचायत के सिमरा बहियार में पिछले पांच साल से निर्माणाधीन मनरेगा की तालाब में जमीन मालिक खेती कर रहे हैं. वर्ष 2007-08 में सिमरा गांव के धोधो पुजहर की जमीन में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण किया जा रहा था. लगभग 70 हजार रुपये की निकासी के बाद पुन: काम […]

रामगढ़ . प्रखंड के कांजो पंचायत के सिमरा बहियार में पिछले पांच साल से निर्माणाधीन मनरेगा की तालाब में जमीन मालिक खेती कर रहे हैं. वर्ष 2007-08 में सिमरा गांव के धोधो पुजहर की जमीन में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण किया जा रहा था. लगभग 70 हजार रुपये की निकासी के बाद पुन: काम शुरू नहीं किया. जिस उद्देश्य से तालाब की खुदाई हुई थी. उस अनुरूप लोगों को सिंचाई का लाभ तो नहीं मिला .लेकिन जमीन मालिक ने अब उसी तालाबनुमा गड्डे पर खेती कर रहे हैं. बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि जांचोपारांत पता चलेगा कि यह योजना कितनी राशि से बनायी जा रही थी . …………………………………पेड़ों की अवैध कराई जारी रामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के लतवैरवा, बरमसीया, कांजो पंचायत के कोलडीह, मडपी समेत आधा दर्जन वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. पेड़ों की कटाई कर बिचौलिया नोनीहाट, हसंडीहा तथा रामगढ़ आरा मिलों में लकड़ी की चिराई कर बिहार तथा बंगाल भेज रहे हैं………………….अवैध पत्थर का उत्खनन जारीरामगढ़ . प्रखंड के बौडि़या कुरूवा के पहाड़ी क्षेत्र डाड़ो, बेदरजोड़ा, लेटो, बरमसिया आदि क्षेत्रों पहाड़ी क्षेत्र में पत्थर माफिया बलास्टिंग कर पहाड़ को तोड़ रहे हैं. थाना तथा प्रखंड मुख्यालय होकर नित्य दर्जनों ट्रैक्टर बोल्डर लेकर चलते हैं, लेकिन प्रशासन की इस पर नजर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें