आधार कार्ड बनाने व वितरण करने की व्यवस्था हो दुरुस्त
दुमका : झाविमो की नगर इकाई द्वारा प्रधान डाक घर के समक्ष बुधवार को एक दिवसीय हल्ला बोल व धरना कार्यक्रम किया गया.
नगर अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह ‘बिट्ट’ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मोरचा के केंद्रीय समिति सदस्य सह नगर प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने कहा कि प्रधान डाक घर की निष्क्रियता की वजह से लोगों को आधार कार्ड नहीं मिल रहा है. जनता बेवजह परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि महीनों से आधार कार्ड डाक घर में पड़े रहते हैं, उसका वितरण नहीं कराया जाता.
श्री अग्रवाल ने कहा कि बने हुए और प्रधान डाक घर पहुंचे आधार कार्ड एक महीने के अंदर वितरित नहीं किया गया, तो जेवीएम आंदोलन करेगी. धरना कार्यक्रम को केंद्रीय नेता गणोश अधीर के अलावा शैलेश गुप्ता, लक्ष्मण पंडित, आकाश कुमार, रविंद्र बास्की, अजय साह, मार्था हांसदा आदि ने सभा को संबोधित किया.
धरना में मुख्य रूप से महेंद्र प्रसाद गुप्ता, मो जावेद, राजकुमार शर्मा, किशोर सिंह, मलय कुमार दे, अरूण कुमार, मनोज कुमार रजक, दशरथ राम, बाम कुमार दास, मो नफीस आलम, मो वसीम अख्तर, मो शाहिद शेख, गोपाल कुमार, दशरथ मंडल, मो अली इमाम(टींकु), जवाहर प्रसाद सिंह, मो शहाबुद्दीन शेख, नितेश कुमार राज, प्रफुल्ल कुमार दे, मोहन गोपाल चौबे, सौरभ कुमार दास, मनोहर मल्लाह, मुकेश रंजन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष द्वारिका साह ने किया.