काठीकुंड : प्रखंड के तेलियाचक बाजार स्थित महुआडंगाल महावीर मंदिर के निकट अज्ञात लोगों ने राजेश कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस बाइक छीन ली. श्री राय तिलाईटांड़ गांव के रहने वाले हैं. वह इलाहाबाद बैंक के काठीकुंड शाखा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रुप में काम करता है.
वह अपने घर से काठीकुंड की ओर आ रहा था. इस बीच बारिश होने के कारण वह महुआडंगाल स्थित महावीर मंदिर में रूक गया था. इसी बीच दो बाइक पर सवार छह लोग वहां आकर रूके तथा काठीकुंड का पता पूछने लगे. पता पूछने के बाद एक ने बाइक की चाबी मांगी.
चाबी नहीं देने पर उन्होंने पिस्तौल का भय दिखाकर राजेश की बाइक की चाबी ले ली तथा उसका मोबाइल भी छीन लिया. आसपास के खेतों में काम कर रही महिलाएं भी बारिश से बचने के लिए वहां आयी हुई थी. उन महिलाओं को भी धमकाते हुए अपराधियों ने चुप रहने को कहा.
उनमें से कुछ लोगों ने अपने चेहरे ढक रखे थे. बाइक को लेकर वे लोग काठीकुंड बाजार मुख्य मार्ग से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार व इंस्पेक्टर सीके मिंज ने घटना स्थल पहुंच वस्तुस्थिति की जानकारी ली.