29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार सेवक पर होगी कारवाई

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने विकास की समीक्षा की. बीडीओ के निर्देश के बावजूद पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. पंचायत सिंहनी, ठेकचाघोंघा, पेटसार, नोनीहाट, कुशमाहा -चिकनियां, भौराबाद, चोरखेदा, गरडा अमराकुंडा, झनकपुर, हरिपुर बाजार आदि पंचायत में 25 फीसदी से भी […]

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने विकास की समीक्षा की. बीडीओ के निर्देश के बावजूद पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है.
पंचायत सिंहनी, ठेकचाघोंघा, पेटसार, नोनीहाट, कुशमाहा -चिकनियां, भौराबाद, चोरखेदा, गरडा अमराकुंडा, झनकपुर, हरिपुर बाजार आदि पंचायत में 25 फीसदी से भी कम खर्च हुआ है. रोजगार सेवक के क्रियाकलाप व योजना संचालन के तरीके पर बीडीओ ने असंतोष व्यक्त किया. रोजगार सेवक की लापरवाही पर उन्हें फटकार लगाया.
उपायुक्त को लिखित देने के बाद भी रोजगार सेवक के क्रियाकलाप में सुधार नहीं हुआ है. कई पंचायत में मनरेगा के तालाब, समतलीकरण योजना, सिंचाई कूप आदि कार्य शुरू नहीं हुआ है. बीडीओ श्री दास ने कहा कार्य में कोताही बरतने वाले दो दर्जन से ज्यादा रोजगार सेवक पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
मनरेगा कार्य में रूचि नहीं रखने के आरोप में कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे कर्मियों को हटाने के लिए जिला के वरीय अधिकारियों को लिखा गया. योजना में गति लाने का निर्देश दिया. आधार कार्ड का भी संकलन समुचित तरीके से रोजगार सेवक द्वारा नहीं किया गया है. पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर बीपीओ कन्हैयालाल झा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें