19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमयू में छात्रों ने किया तोड़-फोड़

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्नातक खंड-तीन के परीक्षार्थियों ने फिर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की. उग्र परीक्षार्थी भीड़ की शक्ल में पहले तो विश्वविद्यालय परिसर पहुंच कर नारेबाजी की, फिर प्रोवीसी डॉ रामयतन प्रसाद के कार्यालय कक्ष में घुसकर तोड़-फोड़ की. परीक्षार्थियों ने वहां रखी कुर्सियां, पदाधिकारियों के नेम प्लेट […]

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्नातक खंड-तीन के परीक्षार्थियों ने फिर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की. उग्र परीक्षार्थी भीड़ की शक्ल में पहले तो विश्वविद्यालय परिसर पहुंच कर नारेबाजी की, फिर प्रोवीसी डॉ रामयतन प्रसाद के कार्यालय कक्ष में घुसकर तोड़-फोड़ की.

परीक्षार्थियों ने वहां रखी कुर्सियां, पदाधिकारियों के नेम प्लेट आदि तोड़ डाले. परीक्षार्थियों ने सीसीडीसी के कार्यालय कक्ष में घुसकर वहां भी हंगामा किया. यहां छात्रों ने टेबल पर रखी फाइलें और महत्वपूर्ण दस्तावेज तीतर-बितर कर दिया.

एक कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उग्र छात्रों के साथ हाथापाई की स्थिति पैदा हो गयी. फिर कर्मचारियों द्वारा विरोध किये जाने पर परीक्षार्थी गलियारे में रखी कुर्सियों एवं अन्य फर्नीचर को तोड़ते-पटकते बाहर निकल गये.

परीक्षार्थियों ने वीसी डॉ एम बशीर अहमद खान का नेम प्लेट भी उखाड़ डाला. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग, थानेदार रामकिशुन प्रसाद यादव के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे और उग्र छात्रों को शांत कराया. इन परीक्षार्थियों की मांग थी कि गणित विषय के छठे पत्र की परीक्षायें फिर से ली जाय अथवा उन्हें कम से कम 70-80 अंक दिये जायें.

प्रोवीसी से हुई छात्रों की वार्ता

छठे पत्र में 70-80 अंक देने के अलावा छात्रों ने गणित विषय के सातवें व आठवें पत्र की परीक्षायें लेने से पूर्व प्रश्न पत्रों को पैटर्न व सिलेबस के अनुरुप सुधार करा लेने की मांग की. परीक्षार्थियों ने पांचवें पत्र की परीक्षा की घोषित की गयी तिथि को 29 जून से आगे बढ़ाने का भी अनुरोध किया. प्रोवीसी ने कहा कि छात्रों ने उन्हें अपनी मांगों को लिखकर दिया है. उनकी मांगें परीक्षा पर्षद की बैठक में रखी जायेंगी और उस बैठक में निर्णय के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.

सोमवार को अधिकारियों को बनाया था बंधक

सोमवार को ही गणित के छठे पत्र की परीक्षा हुई थी. परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने समय को नाकाफी बताते हुए आक्रोश जताया था और अपनी बात विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हंगामा किया था. बाद में छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया था. इससे दर्जनों कर्मचारियों के साथ-साथ परीक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी घंटों बंधक बने रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें