दुमका : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट के निकट खसिया गांव में एक बस व ट्रक में टक्कर हो गयी. हादसे में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक भागलपुर से यात्री से भरी शिवशक्ति बस संख्या जेएच04डी/डी7334 दुमका की ओर आ रही थी.
इसी दौरान खसिया गांव के समीप दुमका की ओर से जा रहे ट्रक संख्या बीआर53/8/2782 से सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बस में सवार एक महिला यात्री समेत छह-सात लोग घायल हो गये.