29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार को बनाया बंधक

उग्र ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाने का किया घेराव दुमका : मुफस्सिल थाना में थानेदार ही गुरुवार को बंधक बन गये. इसी थाना क्षेत्र के राजबांध गांव के लगभग 200 ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना का घेराव कर थाना परिसर में थानेदार को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. थानेदार ने जमीन संबंधी मामले में पंचायती के […]

उग्र ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाने का किया घेराव

दुमका : मुफस्सिल थाना में थानेदार ही गुरुवार को बंधक बन गये. इसी थाना क्षेत्र के राजबांध गांव के लगभग 200 ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना का घेराव कर थाना परिसर में थानेदार को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. थानेदार ने जमीन संबंधी मामले में पंचायती के लिए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था.

राजबांध गांव के लखन टुडू उर्फ भुंडा टुडू के समर्थन में मुखिया योगेश मुमरू, ग्राम प्रधान अनिल मरांडी, उप मुखिया, वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जब पंचायती के लिए थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह ने प्रथम पक्ष के हाबिल टुडू के नहीं आने की सूचना दी. इस पर ग्रामीण उग्र हो गये और प्रथम पक्ष से प्रभावित होने का उन पर आरोप लगाया.

उग्र ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया तथा बंधक बना लिया. जब वे वापस कार्यालय के अंदर जाने लगे, तो हाथापाई की नौबत आ गयी. काठीकुंड के इंस्पेक्टर बीपी चौधरी ने थाना पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया की जमीन मामले में थाना प्रभारी ने पंचायती बुला कर भूल की है, जो मामला थाना पहुंचा है, उसका अनुसंधान होगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

बेटा नहीं माना, कहा कराओ डीएनए टेस्ट

राजबांध के हाबिल टुडू लखन टुडू उर्फ भुंडा टुडू को अपनी औलाद मानने से इंकार कर रहा है. लखन का कहना है कि हाबिल की पहली पत्नी उसकी मां है. इधर हाबिल का कहना है कि अगर लखन उसका बेटा है तो वह डीएनए करा कर उसे साबित करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें