दुमका : बढ़ते उग्रवाद और अपराधियों में अंकुश लगा पाने में विफल शासन-प्रशासन के विरुद्ध झारखंड विकास मोरचा के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव के साथ-साथ पीड़ित परिवार के सदस्य एवं राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस अनशन में बैठे हुए हैं.
सोमवार को प्रदीप यादव, मृतका अंजना देवी के चाचा रंजीत मंडल, मृतका वर्षा कुमारी के माता-पिता बलवीर राय व विभा देवी, मृतक भगवान मंडल के मित्र आदित्य मंडल व श्यामल मंडल, देवघर जिला परिषद् सदस्य संतोष पासवान, गोड्डा जिला परिषद् सदस्य सिमोन मरांडी व केंद्रीय समिति सदस्य भोली गुप्ता को माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने अनशन पर बिठाया तथा इस आंदोलन में उनके साथ रहने की बात कही.
इस दौरान झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य परितोष सोरेन, रणधीर सिंह, रामदिवस जायसवाल, जिलाध्यक्ष रमेश मुमरू, जिला महामंत्री धर्मेद्र सिंह, उपाध्यक्ष विवेकानंद राय, पंकज मुमरू, आशीष मुमरू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.