हंसडीहा: हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर पहली बार सुबह की ट्रेन से मुख्य टिकट निरीक्षक अपनी टीम के साथ पेसेंजरों के टिकट निरीक्षण को लेकर पहुंच़े सीआईटी की टीम को देख पेसेंजरों में भी हड़कंप मचा रहा.
मुख्य टिकट निरीक्षक आरएन पासवान ने बताया अब प्रत्येक माह में यहां निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर ए रहमान, सहायक स्टेशन मास्टर अमर कुमार, पोटर प्रवीण कुमार, आरपीएफ यूबी यादव व रंजन कुमार थ़े वहीं हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन द्वारा श्रवणी मेला को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड का प्रतिनियुक्ति की गयी है.
ट्रैक्टर चालक को डंडे से पीटा
जिले के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की मनमानी व दबंगई से आम लोग परेशान हैं. ज्ञात हो कि देवदांड़ थाना क्षेत्र में महिला के नृशंस हत्या मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही. विधायक प्रदीप यादव ने मामले को लेकर धरना भी दिया मगर निष्पक्षता सामने आने से रही. वहीं सुंदरपहाड़ी मामले में थाना द्वारा उलटे आदिवासी गरीबों पर डंडा चलाया गया. इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले ललमटिया थाना द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिये फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. अभी ये सारे मामले थमे भी नहीं थे कि मंगलवार की रात पथरगामा थाना द्वारा ट्रैक्टर चालक की पिटाई का मामला प्रकाश में आ गया. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में पुलिसिया व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है और लोग मामले में कार्रवाई के मूड में हैं.