दुमका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को मानव संसाधन विकास विभाग की मंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र झारखंड अधिविद्य परिषद् के प्रभारी विशेष पदाधिकारी को सौंपा.
अभाविप के गुंजन मरांडी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री से छात्रों के अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन पत्र की त्रुटियों में सुधार, छात्रों से राशि वसूले जाने वाले पदाधिकारी पर उचित कारवाई करने, जैक के अध्यक्ष का दुमका में महीने में कम से कम सात दिन उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्य निष्पादन को गति दिलाने प्लस टू व इंटर कॉलेजों में कर्मचारी व पदाधिकारी की कमी दूर कराने, प्रयोगशाला , पुस्तकालय,छात्रों के बीच जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता, शैक्षिक भ्रमण एवं भवनों की कमी को दूर करने की भी मांग की गयी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन मुद्दों पर सात दिन के अंदर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर रवि कुमार, मनोज हांसदा, दुर्गेश कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार राय, डाक्टर राय एवं सभापति मरांडी उपस्थित थे.