बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड प्रमुख नवनीता सोरेन ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान प्रखंड के भोराबाद पंचायत व झनकपुर पंचायत भवन को बंद पाया. ग्रामीण जनार्दन महतो, हराधन महतो, अनिल महतो, प्रमोद महतो, मोहन टुडू, कंचन देवी, भीम मांझी, बाहामुनी मुमरू आदि ने प्रमुख को आवेदन देकर बताया कि भौराबाद का पंचायत भवन हमेशा बंद रहता है. पंचायत सचिव सुभाष पंडित मनमाने तरीके से कार्य करते हैं. वहीं झनकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव मेघलाल महतो पर मनमाने रवैये के विरोध में कार्रवाई की मांग की.
शिक्षक नहीं आते स्कूल
प्रमुख नवनीता सोरेन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कटहरा का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 11 बजे तक स्कूल सचिव गृहधारी मंडल एवं सहायक शिक्षक रमेश मसात का अनुपस्थित पाये गये. स्कूल में मध्याहन भोजन योजना भी बंद था. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि स्कूल से शिक्षक गायब रहते हैं.