11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका लोकसभा क्षेत्र : 80 रुपये भाड़ा देकर 12 किमी दूर वोट देने जायेंगे पहाड़िया लोग

आनंद दुमका के ऊपर मुर्गाथली व अमलागढ़िया के 400 वोटरों को आने-जाने में 24 किमी का करना होगा सफर दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा है, जहां वोट देने आने के लिए मतदाताओं को 80 रुपये खर्च करना होगा. इस बूथ पर आनेवाले लोग वैसे मतदाता हैं, जिन्हें सरकार हर माह […]

आनंद

दुमका के ऊपर मुर्गाथली व अमलागढ़िया के 400 वोटरों को आने-जाने में 24 किमी का करना होगा सफर

दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा है, जहां वोट देने आने के लिए मतदाताओं को 80 रुपये खर्च करना होगा. इस बूथ पर आनेवाले लोग वैसे मतदाता हैं, जिन्हें सरकार हर माह 35 किलो अनाज मुफ्त देती है.

ये पहाड़िया आदिम जनजाति के मतदाता हैं. दुमका जिले के सदर प्रखंड के राजबांध पंचायत के ऊपर मुर्गाथली एवं अमलागढ़िया गांव के लगभग 400 मतदाताओं को तीखी धूप में इस बार 19 मई को मतदान के लिए आने-जाने में 24 किमी का सफर करना होगा. इन दोनों ही गांवों के मतदान केंद्र पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भवन मधुवाडीह में बनाया गया है. 69 नंबर के इस मतदान केंद्र में राजबांध पंचायत के मधुवाडीह, वृंदावनी, महोलबना, अमलागढ़िया एवं ऊपर मुर्गाथली को शामिल किया गया है.

इस बूथ में 379 पुरुष व 463 महिलाएं सहित कुल 842 मतदाता टैग किये गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ऊपर मुर्गाथली से महज दो किमी की दूरी पर चांदोपानी गांव है, जो गोलपुर पंचायत के अंतर्गत आता है. वहां ऊपर मुर्गाथली से सटे हेठ मुर्गाथली व झोपा में कैराबनी का मतदान केंद्र बनाया गया है. लोगों का कहना है कि परेशानी को देखते हुए ऊपर मुर्गाथली व अमलागढ़िया गांव का मतदान केंद्र भी चांदोपानी में ही बना दिया जाना चाहिए था.

24 किमी के सफर के लिए टेंपो की करनी होगी सवारी : अब इन जनजाति की परेशानी इस बात को लेकर बढ़ गयी है कि मतदान केंद्र तक जाने-आने में एक मतदाता को भाड़े के रूप में 80 रुपये देने होंगे. ऊपर मुर्गाथली के मतदाता कहते हैं कि उन्हें वोट डालने के लिए आने-जाने में 24 किमी के सफर के लिए टेंपो की सवारी करनी होगी.

मेन रूट पर न होने व पहाड़ी में होने की वजह से गाड़ी उस दिन मिलेगी भी या नहीं, यह भी परेशानी वाली बात होगी. दुर्भाग्य यह भी है कि पहाड़ी रास्ते से न जाकर ये अगर सड़क से अपने बूथ तक जायेंगे, तो रास्ते में कई बूथों से गुजरते हुए उन्हें मधुवाडीह पहुंचना होगा. लोगों का कहना है चुनाव आयोग सभी मतदाता को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही है. पर इसके विपरीत हमारे लिए मतदान को सुलभ क्यों नहीं किया जा रहा है?

क्या कहते हैं ग्रामीण

मधुवाडीह यहां से 12 किमी दूर है. गाड़ी उतनी चलती नहीं है. युवा किसी तरह जाकर मतदान कर भी दें, लेकिन बुजुर्ग कैसे वोट करेंगे. दिन भर सफर करने में ही गुजर जायेगा. इस बार तो धूप भी तीखी होगी.

– मनोहर गृही

मतदान केंद्र बहुत दूर है. बाल-बच्चा को लेकर इतना दूर वोट डालने जाने में तो बहुत अधिक परेशानी होगी. पहले भी ऐसी परेशानी हमलोग झेलते रहे हैं. नजदीक में बूथ बनाने से हमलोगों के लिए बेहतर होता.

– गायत्री देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें