असम में है 40 बीघा का चाय बगान, 30 बीघा का खेत
दुमका : ऑल आदिवासी स्टुडेंट एसोसियेशन ऑफ असम के अध्यक्ष बास्को चरमाको की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये आदिवासी कोबरा मिलिट्री ऑफ असम के डिप्टी कमांडर इन चीफ चुनका हांसदा असम में रतन टुडू, मास्टर और दिलीप हांसदा जैसे नामों से जाना जाता है. आदिवासी कोबरा मिलिट्री ऑफ असम का गठन 1996 में हुआ था, जब बोडो और वहां रहने वाले आदिवासियों के बीच बोगाइगांव, कोकराझार एवं धुबड़ी जिले में संघर्ष की स्थिति पैदा हुई थी.
इस संगठन की बड़ी मांग वहां अलग ट्राइबल स्टेट की थी. चुनका हांसदा का एक रिश्तेदार दुमका में बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत है. उन्हीं के संपर्क से उसने दुमका में आना-जाना शुरु किया और फिर घर भी बनाया. हालांकि घर बनाकर वह कभी नियमित रुप से यहां नहीं रहा था.