दुमका : दुमका नगर परिषद् के सोलह वार्ड पार्षदों ने शनिवार को उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध उपायुक्त से किया है. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को इस बाबत एक पत्र सौंपा है. पार्षदों का आरोप है कि उपाध्यक्ष का कार्यकलाप वर्तमान में नगर परिषद् के हित में नहीं है.
इसलिए वे झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 30 (5) के तहत विशेष बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं. पत्र में जिन पार्षदों के हस्ताक्षर हैं, उनमें अभिषेक चौरसिया, नरेंद्र प्रसाद साह, मनोज कुमार सिंह, तरुण कुमार साहा, सोनी हेंब्रम, मनोज कुमार दे, दीपक कुमार, शोभा राउत, मंजू मोदी, मधु देवी, संगीता देवी, कृष्णा देवी, अर्चना भारती, किशोरेंद्र कुमार दास एवं इंदु देवी शामिल हैं.