14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : सेना की बहाली रैली सोमवार से शुरू, जानें… किस जिले के लिए कब होगी रैली

– राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंच रहे युवा संवाददाता, दुमका भारतीय सेना में बहाली के लिए भर्ती कैंप सोमवार 1 अप्रैल से उपराजधानी दुमका के कमारदुधानी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में शुरू हो रहा है. बहाली 11 अप्रैल तक चलेगी. इसमें 50 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे. अलग-अलग पदों के लिए […]

– राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंच रहे युवा

संवाददाता, दुमका

भारतीय सेना में बहाली के लिए भर्ती कैंप सोमवार 1 अप्रैल से उपराजधानी दुमका के कमारदुधानी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में शुरू हो रहा है. बहाली 11 अप्रैल तक चलेगी. इसमें 50 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे. अलग-अलग पदों के लिए जिलावार बहाली की तिथि निर्धारित की गयी है. बहाली के लिए जो कार्यक्रम तय किये गये हैं, उसमें पहले दिन पलामू, खूंटी, रामगढ़ व जामताड़ा के अभ्यर्थी भाग लेंगे. कई अभ्यर्थी तो रविवार को ही दोपहर तक दुमका पहुंच गये थे.

बहाली कैंप की बाबत दुमका पहुंचे भारतीय सेना के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (बिहार-झारखंड) ब्रिगेडियर आलोक चंद्रा ने भर्ती स्थल पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दुमका जैसे सुदूरवर्ती इलाके में सेना की बहाली के लिए भर्ती कैंप लंबे अंतराल के बाद लग रहा है. इसका मकसद यहां के अभ्यर्थियों की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने की भी है.

संताल के अभ्‍यर्थियों को ज्‍यादा मौके देने के लिए रैली दुमका में

दरअसल, ज्यादातर बहाली कैंप रांची में ही आयोजित होते रहे हैं. इस इलाके के अभ्यर्थी रांची नहीं पहुंच पाते थे. पिछली भर्ती रैली की तुलना में संताल परगना के विभिन्न जिले यथा दुमका, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा व गोड्डा से अभ्यर्थियों की संख्या ढ़ाई गुणा तक बढ़ी है. श्री चंद्रा ने बताया कि यहां के युवाओं में क्षमता है, लेकिन भागीदारी कम रही है. रैली होने से पिछली रैलियों के मुकाबले ज्यादा युवा रिक्रुट होंगे. ऐसी उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के आयोजन में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है. किसी भी तरीके से गलत होने की कोई संभावना या गुंजाइश नहीं रखी गयी है. कोई व्यक्ति अगर बहाली को लेकर किसी तरह का भ्रम फैलाते या गलत करते पाया गया, तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी.

सुबह पांच बजे से 10 बजे तक होगी दौड़

श्री चंद्रा ने बताया कि दौड़ सुबह 5 बजे शुरू होगी. धूप व गर्मी को देखते हुए 10 बजे तक दौड़ को संपन्न करा लेने की कोशिश की जायेगी. इसके बाद शारीरिक जांच व दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल टेस्ट में फिट पाये जाने पर लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जायेगी. लिखित परीक्षा दो महीने बाद होगी.

उन्होंने बताया कि बहाली की बाबत आनेवाले अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था के लिए पंडाल बनाये गये हैं. बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह जवान व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. मार्गदर्शन देते रहेंगे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में रैली के निदेशक कर्नल दीपक दयाल भी मौजूद थे.

दुमका की भर्ती 6, 7 व 11 अप्रैल को

दुमका के अभ्यर्थी 6, 7 एवं 11 अप्रैल को दौड़ लगायेंगे. दुमका में अलग राज्य बनने के दूसरी बार आयोजित बहाली प्रक्रिया को लेकर युवाओं में उत्साह है. युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने में जिला प्रशासन ने भी जय हिंद जैसा कार्यक्रम चलाकर अभिनव प्रयास किया है. जिसके तहत युवाओं को सेना में बहाली के लिए शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक रूप से तैयार किया गया है. उनकी कमियों को दूर किया गया है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि इसका लाभ इस बार दुमका के अभ्यर्थियों को भरपूर मिलेगा.

कब-कब किस जिले की बहाली

तिथि ट्रेड‍ जिला

1 अप्रैल – सैनिक जेनरल ड्यूटी – पलामू, खूंटी, रामगढ़ व जामताड़ा

2 अप्रैल – सैनिक जेनरल ड्यूटी – गुमला, साहिबगंज व हजारीबाग

3 अप्रैल – सैनिक जेनरल ड्यूटी – बोकारो, गिरिडीह, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम

4 अप्रैल – सैनिक जेनरल ड्यूटी – रांची, सरायकेला व देवघर

5 अप्रैल – सैनिक जेनरल ड्यूटी – धनबाद, पाकुड़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व गढ़वा

6 अप्रैल – सैनिक जेनरल ड्यूटी – लोहरदगा, गोड्डा, दुमका, चतरा व कोडरमा

7 अप्रैल – सैनिक तकनीकी, नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क, स्टोरकीपर तकनीकी—सभी जिला

8 अप्रैल – सैनिक ट्रेड‍्समैन – रांची, सरायकेला, चतरा, गढ़वा, लातेहार व देवघर

9 अप्रैल – सैनिक ट्रेड‍्समैन – पलामू, पाकुड़, रामगढ़, धनबाद, जामताड़ा, लोहरदगा, कोडरमा, सिमडेगा.

10 अप्रैल – सैनिक ट्रेड‍्समैन – बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, हजारीबाग, गिरिडीह, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम

11 अप्रैल 2019 – सैनिक ट्रेड‍्समैन – साहिबगंज, गुमला व दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें