हंसडीहा : शिकारीपाड़ा नक्सली बम विस्फोट हमले के शिकार शिक्षक सुबोध कुमार मिस्त्री सरकारी उदासीनता के शिकार हो गये है़ ज्ञात हो शिकारीपाडा में चुनाव के दौरान लैंडमाइंस विस्फोट की घटना में शिक्षक सुबोध कुमार मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनके बारे में सरकार को न कोई चिंता है न ही कोई उचित सहायता दी गयी है.
उनका सरकारी स्तर पर समुचित इलाज कराये बिना ही अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया था़ घायल शिक्षक सरैयाहाट प्रखंड के ग्राम मरकुंडा का रहने वाला है़ जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्मडीह में पदास्थापित है़ 24 अप्रैल को बारूदी सुरंग विस्फोट में शिकारीपाड़ा के प्रा विद्यालय जामकांदर बूथ संख्या 100 से चुनाव करा कर लौटने के क्रम में बुरी तरह घायल हुआ था़ प्रशासन द्वारा 25 अप्रैल को अपोलो रांची में इलाज के लिये भरती कराया गया़ पूर्ण इलाज न होने के बावजूद ही अस्पताल से एक मई को दवाई लिखकर छुट्टी दे दिया गया़ डॉक्टरों द्वारा लिखी दवाइयों को अपने पैसे से खरीदना पड़ रहा है़.
जांच के लिए चार जून को वह अपोलो गये. जहां सभी प्रकार के फीस जमा करने के बाद ही इलाज किया गया़ उन्होंने बताया कि पीठ के दोनों साइड के पसलियों में मल्टी फ्रेर होने के साथ ही रीड़ में स्क्रैच भी है़ बायां पैर में लगे गोली का जख्म भी ठीक नहीं हो पाया है़ पारिवारिक स्थिति दिन व दिन बिगड़ती जा रही है़. पत्नी का भी दिमागी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज रांची में कराया जा रहा है़ परिवार का भरणपोषण सारा इनके ऊपर आश्रित हैं.
मोनिका स्वीट्स के सामने से बाइक चोरी
दुमका कोर्ट . शहर के टीन बजार चौक के समीप मोनिका स्वीट्स हाउस के मालिक अभिषेक चौरसिया की मोटरसाइकिल नंबर जेएच 04 सी 4896 जो दुकान के सामने खड़ी थी. दोपहर के करीब मोटरसाइकिल गायब हो गयी. दुकान में लगा सीसी टीबी कैमरा की मैमेरी फुल हो जाने की वजह से पुटेज नहीं मिल पाया. काफी खोज बीन के बावजूद भी मोटरसाइकिल की क ोई पता नहीं चला तो नगर थाना अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया.