दुमका : भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े रहे नक्सली प्रवीर दा और सनातन बास्की को फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में माओवादियों ने रानीश्वर प्रखंड के टोंगरा थाना क्षेत्र के बिलकांदी पंचायत भवन में पोस्टरबाजी की है. पोस्टर में नक्सलियों ने फांसी की सजा सुनाने वाले चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो तौफीकुल हसन को घोर प्रतिक्रियावादी करार दिया है.
नक्सलियों ने बिलकांदी पंचायत भवन में दो पोस्टर चिपकाये हैं. दोनों लाल स्याही से लिखे हुए हैं. निवेदक के रुप में भाकपा माओवादी लिखा गया है. टोंगरा थाना की पुलिस बिलकांदी पंचायत भवन पहुंची और पोस्टर उखाड़ कर अपने साथ थाना ले गयी.