नौ दिनों में तीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं अपराधी
बासुकिनाथ : थाना क्षेत्र में पिछले दस दिनों में हुई तीन लूट व चोरी की बड़ी घटनाओं का पटाक्षेप करने में पुलिस अब तक नाकाम रही है. पुतलीडाबर, कन्हैयापुर व बोगली गांव की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह छापेमारी अभियान चला रही है. लेकिन यह अभियान कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा रही है.
उधर दूसरी ओर अपराधियों की सक्रियता से लोगों में भय का माहौल है. तीनों घटनाओं पर अभी तक पुलिस किसी ठोस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी है. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों घटनाओं की सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन की जा रही है. संदेहास्पद लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस गश्त भी बढ़ा दी है.
आने जाने वालों को टटोल रही पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि पुतलीडाबर गांव में अजरुन राय के घर से 24 मई को हुई लूट पाट में पुलिस उन सभी लोगों को टटोल रही है जो अजरुन के घर आना जाना करते थे. उन्होंने बताया कि अजरुन राय सूद पर जेवर व बरतन बंधक रखने का काम करते थे. हर बिंदुओं की जांच की जा रही है.
बोगली की घटना की जांच शुरू
उन्होंने कहा कि रविवार रात बोगली के प्रदीप मांझी के घर से तीन लाख के सामान की चोरी की जांच में पुलिस जुट गयी है. चोर किस रास्ते से आये. साथ ही इलाके के संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है.