21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की बुआई 54 व मक्के की खेती हुई 74 प्रतिशत

मोटे अनाज व दलहन के आच्छादन की भी स्थिति संतोषजनक दुमका : संताल परगना में अब तक धान की बुआई 54 व मक्के की बुआई 74 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 10 दिनों में जामताड़ा, साहिबगंज व पाकुड़ में धान रोपनी की स्थिति में तेजी से प्रगति आयी है. जामताड़ा में जहां 59.23 व वहीं […]

मोटे अनाज व दलहन के आच्छादन की भी स्थिति संतोषजनक

दुमका : संताल परगना में अब तक धान की बुआई 54 व मक्के की बुआई 74 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 10 दिनों में जामताड़ा, साहिबगंज व पाकुड़ में धान रोपनी की स्थिति में तेजी से प्रगति आयी है. जामताड़ा में जहां 59.23 व वहीं साहिबगंज में 60 व पाकुड़ में 63.08 प्रतिशत धान रोपनी हो चुकी है. पर देवघर में यह आंकड़ा बेहद चिंताजनक है. देवघर में महज 42 प्रतिशत ही धान रोपनी हो पाया है. वहीं गोड्डा में 48.76 व दुमका में 52.80 प्रतिशत धान रोपनी हो चुकी है.
संताल परगना में धान की रोपाई बारिश की कमी की वजह से प्रभावित हुई है, लेकिन किसानों ने समय के महत्व को समझते हुए वीरान पड़े अपने खेतों में मक्के की खेती को तेज कर दिया है. यही वजह है कि दुमका जैसे जिले में धान का आच्छादन जहां 52.8 प्रतिशत ही हो सका है, उसकी तुलना में मक्के का 105.46 प्रतिशत आच्छादन हो सका है. जो कि धान की तुलना में दगुना है. हालांकि जामताड़ा में मक्के का आच्छादन 47.18 प्रतिशत, देवघर में 61.24 प्रतिशत, साहेबगंज में 67.97 प्रतिशत, गोड्डा में 71.86 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 84.17 प्रतिशत ही हो सका है.
कब किस जिले में कितनी बारिश
जिला जुलाई में 10 अगस्त तक
दुमका 207.2 61.1
देवघर 213.9 49.9
जामताड़ा 210.8 47.4
साहिबगंज 268.0 131.5
गोड्डा 192.1 105.8
पाकुड़ 213.0 88.3
जुलाई में भी नहीं हुई इंद्रदेव की मेहरबानी
इंद्रदेव की मेहरबानी जून-जुलाई में नहीं दिखी थी. जून में अच्छी बारिश नहीं हुई थी. हालांकि उस वक्त बारिश की उतनी दरकार भी नहीं थी. पर जुलाई में जिस तरीके से बारिश हुई, वह धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बेहद चिंता पैदा कर गयी थी. जुलाई महीने में जहां औसतन 316.75 मिमी बारिश संताल परगना प्रक्षेत्र में होती है. वहीं जुलाई में वास्तविक वर्षापात 217.6 मिलीमीटर ही रही. साहिबगंज को छोड़ दें तो इस प्रक्षेत्र के पांच जिले दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ व जामताड़ा में औसत 217.6 से भी कम बारिश हुई थी. दुमका में महज 207.2, देवघर में 213.9, जामताड़ा में 210.8, साहिबगंज में 268.0, गोड्डा में 192.1 तथा पाकुड़ में 213 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
क्या कहते हैं विभाग के पदाधिकारी
संताल परगना में जुलाई महीने के दूसरे पखवारे में अच्छी बारिश की उम्मीद थी, पर वैसी बारिश नहीं हुई. यहां धान का बिचड़ा तैयार करने से लेकर धान रोपनी तक बरसात पर ही निर्भर है. वर्षा कम हुई है, पर 15-20 अगस्त तक अच्छी बारिश हो जाती है, तो आच्छादन का लक्ष्य निश्चित तौर पर पूरा हो जायेगा. समय-समय पर बारिश की जरूरत है. अभी तक 54 प्रतिशत खेतों में धान रोपनी हो चुकी है. यह सभी निचली जमीन हैं. मध्यम व ऊपरी जमीन पर पानी न टिकने की वजह से रोपाई नहीं हुई है. इसके लिए एक अच्छी बारिश का इंतजार किसानों को है.
अजय कुमार सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, संताल परगना प्रक्षेत्र
धान रोपनी की स्थिति
जिला दुमका जामताड़ा देवघर साहिबगंज गोड्डा पाकुड़ कुल
लक्ष्य 111000 52000 52000 49000 51500 49000 364500
आच्छादन 58608 30800 21842 29400 25112 30907 196669
प्रतिशत 52.80 59.23 42.00 60.00 48.76 63.08 53.96
मक्के की बुआइ की स्थिति
जिला दुमका जामताड़ा देवघर साहिबगंज गोड्डा पाकुड़ कुल
लक्ष्य 20960 15700 17500 15000 13700 10860 93720
आच्छादन 22105 7408 10716 10195 9845 8141 69410
प्रतिशत 105.46 47.18 61.24 67.97 71.86 84.17 74.06
दलहन की स्थिति
जिला दुमका जामताड़ा देवघर साहिबगंज गोड्डा पाकुड़ कुल
लक्ष्य 28600 16600 15300 19300 20700 16400 116900
आच्छादन 23452 489 3717 6954 8666 6251 49529
प्रतिशत 82.00 2.95 24.29 36.03 41.86 38.12 42.37
तेलहन की स्थिति
जिला दुमका जामताड़ा देवघर साहिबगंज गोड्डा पाकुड़ कुल
लक्ष्य 3440 860 1500 1140 2110 1060 10110
आच्छादन 3455 526 302 573 1021 353 6230
प्रतिशत 100.44 61.16 20.13 50.26 48.39 33.30 61.62

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें