14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों से डेढ़ किमी की यात्रा पर वसूल रहे 40 रुपये

देवनगरी से अच्छा संदेश लेकर कैसे जायेंगे भक्त बासुकिनाथ : कांवरिया देवघर से बस में सवार होकर 40-50 रुपये किराया देकर 43 किलोमीटर की यात्रा कर बासुकिनाथ पहुंच रहे हैं. लेकिन दर्शनियाटिकर अस्थायी पार्किंग स्थल से मंदिर की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. लाचार व थके कांवरिया दर्शनीयटिकर से मंदिर तक जाने के लिए परेशान […]

देवनगरी से अच्छा संदेश लेकर कैसे जायेंगे भक्त

बासुकिनाथ : कांवरिया देवघर से बस में सवार होकर 40-50 रुपये किराया देकर 43 किलोमीटर की यात्रा कर बासुकिनाथ पहुंच रहे हैं. लेकिन दर्शनियाटिकर अस्थायी पार्किंग स्थल से मंदिर की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. लाचार व थके कांवरिया दर्शनीयटिकर से मंदिर तक जाने के लिए परेशान रहते हैं. इस स्थल पर रिक्शा, टेंपो नहीं चल रहा है. इस कारण स्थानीय नवयुवक अपनी बाइक से 2-3 कांवरियों को बैठाकर बासुकिनाथ के पानी टंकी तक पहुंचा रहे हैं. जोखिम भरा यह यात्रा सुरक्षा के लिहाज से भी सही नहीं है. इसके एवज में प्रति कांवरिया 40 रुपये वसूला जा रहा है. प्रशासन को जब बाइक से यात्रियों की ढोने की बात का पता चला तो इस मार्ग पर चलने पर रोक लगा दी गयी.
इसके बाद बाइक चालक ने दूसरा रास्ता निकाल लिया है. कांवरियों को रामपुर के तरफ से पानी टंकी के पीछे छोड़ रहे हैं. देर रात भागलपुर से आनेवाले यात्रियों को मंदिर तक आने में परेशानी हो रही है. पानी टंकी के समीप बने भागलपुर स्टैंड वीरान पड़ा है. याद हो कि कांवरियों के ठहराव, आराम, चिकित्सा व पेयजल की व्यवस्था बासुकिनाथ नंदी चौक के समीप की गयी है.
जबकि कार का पार्किंग दर्शनीयटिकर व बेलगुमा में किया गया है. यूपी गोरखपुर से आये कांवरिया नंदकिशोर सिंह, दिगंंबर सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा ध्यान देने की जरूरत है. ताकि बाबा नगरी से लोग अच्छा संदेश लेकर अन्य प्रांतों में जायेें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें