सरैयाहाट : एनएच 133 मार्ग के अलावा आसपास के विभिन्न इलाके में सड़क किनारे यात्री शेड का निर्माण किया गया था. शेड निर्माण करने के पीछे सरकार का उद्देश्य था की यात्री को धूप व वर्षा से राहत मिले. परंतु कई जगह शेड को ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है. देखरेख नही होने से कई शेड जर्जर हो गये हैं. इस ओर किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी का कोई ध्यान नही है. सरैयाहाट ब्लॉक के निकट यात्री शेड की क्षत गिर चुकी है. केवल दीवार खड़ी है. मथाकेशो चौक के पास एक सैलून चल रहा है. कोरदाहा के पास भी ऐसा ही हाल है. कई जगह मरम्मत के आभाव में शेड अपना स्वरूप भी खो चुका है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा पथ निर्माण विभाग को सभी यात्री शेड का मरम्मत व रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि यात्री को इसका फायदा मिले सके.
BREAKING NEWS
सरैयाहाट : छत गिरी, अब क्या दीवार गिरने का कर रहे इंतजार
सरैयाहाट : एनएच 133 मार्ग के अलावा आसपास के विभिन्न इलाके में सड़क किनारे यात्री शेड का निर्माण किया गया था. शेड निर्माण करने के पीछे सरकार का उद्देश्य था की यात्री को धूप व वर्षा से राहत मिले. परंतु कई जगह शेड को ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है. देखरेख नही होने से कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement