दुमका : निकाय चुनाव संपन्न होने के एक साल बीतने के बाद भी नगर परिषद, दुमका में योजनाओं के कार्यान्वयन प्रक्रिया को गति नहीं मिल पायी है. इस बाबत नप के वार्ड संख्या चार के पार्षद महेश राम चंद्रवंशी ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि एक साल बीतने के बावजूद बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों को अमली जामा नहीं पहनाया गया है. नगर परिषद द्वारा वार्ड में रहने वालों को साफ -सफाई तो दूर शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा जा सकी है.
योजना की निविदा निकाली जाती है, पर स्थानीय राजनीति के चक्कर में उसका निपटान नहीं हो पाता. किसी प्रकार निविदा संपन्न हो जाती है तो विकास कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य किया जाता है. पूरे शहर में कचरे का अंबार पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सात दिनों के अंदर नप की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो वे नप में ताला जड़कर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.