रिवॉल्वर के दम पर दिया घटना को अंजाम
सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना से महज एक किलोमीटर दूर गुरुनाथ पहाड़ गांव में रात्रि एक प्राइवेट चिकित्सक डॉ कासिम अंसारी के घर लाखों की डकैती हुई है. अपराधियों ने रिवॉल्वर के दम पर घर में रखे दो लाख 25 हजार नकद की राशि, पांच भर सोने के जेवरात व चांदी के जेवरात का लूटपाट किया.
संबंध में डॉ कासिम अंसारी के पुत्र जावेद अख्तर ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासार गांव के बहाव अंसारी व अन्य तीन व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के संबंध में बताया कि बीती रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे बोलेरो पर सवार तीन व्यक्ति उतरे और उसका दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर उक्त अपराधी घर में प्रवेश कर रिवॉल्वर के दम पर लूटपाट किया. हो हल्ला करने पर सभी भाग गये. बताया गया कि आरोपी बहाव अंसारी वादी जावेद का साला है.
एक मई को ही जावेद की शादी हुई है. शादी के बाद से उसकी पत्नी निख्तर परवीन अपने ससुराल आने से इंकार कर रही है. कई बार उसके विदाई को लेकर विवाद भी हुआ है. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर विजय रंजन, हंसडीहा थाना प्रभारी उदय शंकर सिंह, सरैयाहाट थाना के मो चांद, बी महतो घटनास्थल जाकर मामले की पड़ताल की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.