13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीयू में दो-दो वेंटिलेटर, मरीजों को लाभ नहीं

दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में अनुभवी चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मियों के कमी के कारण आइसीयू में भर्ती मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल पाती है. इसलिए गंभीर मरीजों की स्थिति और आवश्यकता को देखते हुए रेफर करना विवशता भी बन जाया करता है. सदर अस्पताल में आइसीयू वार्ड शुरू होने […]

दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में अनुभवी चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मियों के कमी के कारण आइसीयू में भर्ती मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल पाती है. इसलिए गंभीर मरीजों की स्थिति और आवश्यकता को देखते हुए रेफर करना विवशता भी बन जाया करता है. सदर अस्पताल में आइसीयू वार्ड शुरू होने के समय मरीजों की सुविधा और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा दो वेंटिलेटर मंगवाया गया था. करीब दो साल बीत जाने के बाद भी अबतक मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल पाया. आइसीयू में वेंटिलेटर नहीं चालू रहने के कारण कई बार मरीजों की हालत बिगड़ जाती है,

जिससे उसकी मौत तक हो जाती है. आर्थिक रूप से कमजोर लोग निजी अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं. वेंटिलेटर में वैसे मरीजों को रखा जाता है जिनकी स्थिति नाजुक होती है. वेंटिलेटर के माध्यम से मरीजों को कृत्रिम सांस दी जाती है. ताकि गंभीर स्थिति में मरीजों का इलाज किया जा सके. टेकस्टोमी ट्यूब लगाकर मरीजों को कृत्रिम सांस दिया जाता है. वेंटिलेटर में मरीज को रखने से इलाज के लिए चिकित्सकों को वक्त मिलता है.

बोले उपाधीक्षक
विशेषज्ञ चिकित्सक व कर्मियों की कमी के कारण वेंटिलेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है. वेंटिलेटर मशीन तो विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन अनुभवी चिकित्सक व स्टाफ नहीं है.
डॉ विनोद कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें