11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक के क्षेत्रीय कार्यालय का किया घेराव

क्षेत्रीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन सूची में सुधार नहीं होगा तो आंदोलन का दिया अल्टीमेटम दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद‍ द्वारा ली गयी माध्यमिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य गुरुवार से शुरू नहीं हो सका. कार्य में कई प्राथमिक शिक्षकों की सेवा लिए जाने से बिफरे माध्यमिक शिक्षकों […]

क्षेत्रीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सूची में सुधार नहीं होगा तो आंदोलन का दिया अल्टीमेटम
दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद‍ द्वारा ली गयी माध्यमिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य गुरुवार से शुरू नहीं हो सका. कार्य में कई प्राथमिक शिक्षकों की सेवा लिए जाने से बिफरे माध्यमिक शिक्षकों ने झारखंड अधिविद्य परिषद‍ के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा कार्यालय का घेराव करने के बाद विशेष कार्य पदाधिकारी अश्विनी कुमार यादव से मिल कर आपत्ति जताते व ज्ञापन सौंपा.
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव आशीष कुमार साहा व कार्यकारी अध्यक्ष बुलबुल कुमार की अगुआई में माध्यमिक शिक्षकों ने सभी कोटि के यथा राजकीय, राजकीयकृत, उत्क्रमित व स्थापना अनुमति व अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों ने
मूल्यांकन कार्य को लेकर जारी किये गये परीक्षा सूची में विभिन्न त्रुटि पर ध्यान दिलाया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तीन बार सूची जैक को उपलब्ध करायी गयी. अंतिम सूची में माध्यमिक शिक्षकों के नाम रहने के बावजूद कुछ प्राथमिक शिक्षकों को भी इसमें मूल्यांकन कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी. श्री कुमार ने इसे विभागीय अवहेलना का परिचायक बताया. काशीनाथ महतो ने कहा कि सूची में वैसे शिक्षकों के नाम भी हैं.
जिनका स्थानांतरण दूसरे जिले में हो चुका है. माध्यमिक शिक्षकों ने कहा कि समय पर त्रुटि का निराकरण नहीं हुआ तो संघ पुरजोर आंदोलन करेगा. मौके पर अशोक यादव, बब्बन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जुलकर अंसारी, विरेंद्र ठाकुर, निवास रजक, मंतोष कुमार, अजय सिंह, पवन कुमार मिश्रा, पायल दास, निर्मला सोरेन, जयंत स्नेही, लक्ष्मीकांत रुज, विनय कुमार, विक्रम कुमार, हिमांशु यादव, प्रकाश शर्मा, रामकृष्ण गोरायं, वेद प्रकाश, सुशांत गोरायं, तारकनाथ राउत, अभिषेक कुमार, मशगूल अंसारी, पुलिस हरिजन, राजकुमार हांसदा आदि मौजूद थे.
चार केंद्रों में होना है मूल्यांकन कार्य
माध्यमिक व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से संबंधित कार्य के लिए चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. माध्यमिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्लस टू नेशनल हाई स्कूल में व श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुधानी में होना है. जबकि आइएससी की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन जिला स्कूल में व आइए की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्लस टू गर्ल्स हाइ स्कूल में होगा. नेशनल स्कूल और जिला स्कूल में मूल्यांकन कार्य में 123-123 परीक्षक लगाये जायेंगे, जबकि श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में 98. प्रत्येक चार सह परीक्षक पर एक मुख्य परीक्षक बनाये गये हैं. इंटरमीडिएट का मूल्यांकन कार्य 10 मई से शुरू होने की संभावना है.
बड़ी कंपनियां यहां करें कौशल विकास पर काम
केंद्रीय सचिव ने उद्यमियों के साथ की बैठक, कहा
औद्योगिक घरानों को टास्क
बैठक में मुख्य रूप से अडाणी पावर लिमिटेड के परियोजना हेड नरेश गोयल सहित इसीएल व एनटीपीसी के अधिकारियों से श्री गंगवार ने कहा कि वे मुख्य रुप से स्किल डेवलपमेंट पर अपनी राशि खर्च करें. सीएसआर की राशि कृषि कार्य में अधिक से अधिक खर्च करें. युवाओं व किसानों को ट्रेंड करें. इस अवसर पर श्री गंगवार व डीसी किरण कुमारी पासी ने उद्यमियों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
बैंकरों को डीसी की डांट
उद्यमियों को लोन नहीं देने पर बैंकरो को डीसी ने डांट भी पिलायी. कहा कि हर हाल में उद्यमियों को मदद करना है. इसके लिए बैंकर आगे आयें. केसीसीधारकों को अधिक से अधिक लाभ देने की बात भी डीसी ने कही. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी वरूण रंजन,डायरेक्टर अरूण एक्का,एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा सहित जिले के अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें