सीओ की रिपोर्ट पर डीसी ने की कार्रवाई
Advertisement
रामगढ़ के अंचल लिपिक अमित कुमार निलंबित
सीओ की रिपोर्ट पर डीसी ने की कार्रवाई जिला निर्वाचन कार्यालय को बनाया मुख्यालय दुमका : रामगढ़ के अंचल कार्यालय के लिपिक अमित कुमार के द्वारा स्थानांतरित लिपिक नंद कुमार से आधा-अधूरा प्रभार लेने के बाद से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के मामले में जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कार्रवाई की है. […]
जिला निर्वाचन कार्यालय को बनाया मुख्यालय
दुमका : रामगढ़ के अंचल कार्यालय के लिपिक अमित कुमार के द्वारा स्थानांतरित लिपिक नंद कुमार से आधा-अधूरा प्रभार लेने के बाद से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के मामले में जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कार्रवाई की है. वहां के अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय निर्धारित किया गया है. श्री कुमार ने चार अक्तूबर 2017 को रामगढ़ में आधा अधूरा प्रभार लिया था. पांच अक्तूबर 2017 से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. उनकी अनुपस्थिति से मुख्यमंत्री जनसंवाद संबंधित महत्वपूर्ण प्रतिवेदन, जमीन मापी, प्रधान नियुक्ति व अन्य कार्य लंबित है.
90 दिनों का अल्टीमेटम
समाहरणालय के स्थापना शाखा के द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक श्री कुमार पर कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का आरोप लगा है. पूर्व में उन पर जिला परिवहन कार्यालय में भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. ऐसे में झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 व झारखंड सेवा संहिता के नियम 99 एवं 100 के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. उनके संचालन पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव को मनोनीत किया गया है. उन्हें 90 दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई का निष्पादन करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement