10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कारबाइन व कारतूस के साथ कैला मरांडी गिरफ्तार

पाकुड़-दुमका के कई कांडों में रही है संलिप्तता पुलिस ने पीछा कर विराजपुर के पास पकड़ा दुमका कोर्ट/ गोपीकांदर : दुमका जिले के गोपीकांदर थाना की पुलिस ने दुर्गापुर के शिवलाल उर्फ कैला मरांडी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कारबाइन और नौ एमएम के दो कारतूस भी बरामद किये […]

पाकुड़-दुमका के कई कांडों में रही है संलिप्तता

पुलिस ने पीछा कर विराजपुर के पास पकड़ा
दुमका कोर्ट/ गोपीकांदर : दुमका जिले के गोपीकांदर थाना की पुलिस ने दुर्गापुर के शिवलाल उर्फ कैला मरांडी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कारबाइन और नौ एमएम के दो कारतूस भी बरामद किये हैं. सहायक अवर निरीक्षक राजू राम के मुताबिक बीते शाम संध्या गश्ती के लिए छह सिपाहियों के साथ निकले थे, इसी क्रम में दुर्गापुर-रांगा गांव पार करते हुए तिलवड़िया गांव के पास खरौनी बाजार की ओर एक शख्स बाइक को वापस घुमाकर तेजी से भागने लगा.
शक के आधार पर उसका पीछा किया और उसे मध्य विद्यालय विराजपुर के पास पकड़ा. उससे पूछताछ की गयी. तलाशी ली गयी, तो पीछे काले रंग के बैग में एक देसी कारबाइन व कारतूस बरामद किया. उसके बाइक का कागजात भी नहीं था.
इन कांडों में स्वीकारी संलिप्तता
मार्च 2012 में गुम्मामोड़-मंजिराबाड़ी में तनवीर का क्रशर जलाया, रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की दी थी धमकी. अप्रैल 2017 में पैनम रोड में बालू लदे ट्रैक्टर के इंजन को लूटा, 70 हजार में बेचा.
जून 2017 में सोनाजोरी-मंगलापाड़ा में लोकनाथ क्रशर के सामने किराना दुकानदार से 19 हजार, मोबाइल व एटीएम की लूटा. नवंबर 2017 में पाकुड़िया-महेशपुर रोड में बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक कर्मी से 90 हजार की लूट
जनवरी 2018 में पाकुड़िया थाना के खक्सा गांव में क्रशर मालिक से 35 हजार की लूट-जनवरी 2018 में ही नलहटी में एक क्रशर से तीन लाख रुपये की लूट
इसी वर्ष शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल में लूटपाट का प्रयास, फायरिंग भी की, नाकाम रहने पर साथियों संग फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें